शनिवार, 24 मार्च 2012

मंगलवार, 6 मार्च 2012

मार्च माह का कवर दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर आधारित है !

मार्च माह का कवर दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर आधारित है ! इस कवर से सही में हमने दिल्ली में रोज हो रहे बलात्कारों पर लिखा है ! इस बार देश में जहाँ हर कोई पांच राज्यों के चुनाओं को अपने समाचार पत्रों की सुर्खियाँ बाना  रहा है ढीक यही से हम लोग देश में उन मुदों को एक दिशा देने की पहल करना चाहते हैं जो आज किसी न किसी चुनावी मुद्दे के आगे कही खो जाते है ! इस छोटी सी पहल के लिए हम लोग आप लोगों का सहयोग चाहते हैं !


धन्यवाद
 

March Month Cover Page