भाईओं वोट एक मात्र अधिकार है जो हम सब को एक ही तराजू से परोसा गया है। कहने का अभिप्राय यह है कि केवल यही एक ब्रह्मास्त्र है हम देशवासियों के पास जिससे हम अपना कल मन माफिक बना सकते हैं। इस लिए इसका सही उपयोग बहुत ही जरुरी है और वो तभी सम्भव है जब हम और आप वोट दें। तो इस बार अपना मत जरूर दें और बने देश के सुनहरे भविष्य का हिस्सा। धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें