बी जे पी की ओर से घोषित प्रधान मंत्री तो नरेंद्र मोदी है लेकिन क्या सही में यही होंगे इस बात को किस तरह से माना जा सकता है। अभी कुछ दिन पहले ही जोशी जी के एक ब्यान ने पुरे बी जे पी में खलबली मचा दी थी, आये दिन कोई न कोई बी जे पी में मोदी को लेकर ब्यान बाजी बानी ही रहती है ये एक बड़ा सवाल है आखिर क्यों ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें